क्या बीमा एजेंट इस कोरोना महामारी के समय भी अपने बिजनेस की सोच रहे है ?


मै (#आशीष_कुमावत_कुदीवाल, बोराज वाला LIC AGENT) और #मेरा_दोस्त(रोहित) हम दोनों बाते कर रहे थे वह बाते आपसे शेयर कर रहा हूँ शायद आपके लिए डिसीजन लेने, परिवार के लिए आर्थिक प्लानिंग में या आपकी जागरूकता में सहायक हो ।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
#आशीष(BORAJ_LIC):- रोहित भाई आज के समय में बीमा भी एक अतिआवश्यक और जरूरत हो गयी है । लोगो को इसको पहली प्राथमिकता में रखना चाहिए। इसको मजाक में नही लेना चाहिए और अनदेखा भी नही करना चाहिए ।
#रोहित:- यार ये बीमा वाले LIC वाले सुधरेंगे नही, तुम लोग ऐसे ही रहेंगे । तुम्हारे को इस कोरोना महामारी के समय भी धंधे की पड़ी है, अपने बिजनेस की सोच रहे है ।
#आशीष(BORAJ_LIC):-
भाई एक बात बताओ कि तुम्हारे घर पर दूध देने वाला आता है, और किराणा वालो ने, मेडिकल वालो ने आदि ने दुकान खोल रखी है अस्पताल खुले है तो क्या आपने कभी उनके बारे में ऐसा सोचा क्या कि इनको इस समय भी अपने बिजनेस की पड़ी है। बिल्कुल नही सोचा होगा । भाई यह बिजनेस नही, सेवा कर रहे है ।
भाई आप समझ क्यो नही रहे हो कि बीमा भी एक अतिआवश्यक चीजो में गिनती आता है । बैंकिंग सेक्टर को सरकार बंद नही कर सकती। उसी प्रकार से इंसयोरैंस कम्पनियां आज आंशिक रूप से जितनी जरूरत है उस तरह से चल रही हैं । और चलना पड़ेगा । आप सोचो लोग इतने हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे है बीमार हो रहे हैं, चलो मान लिया कि सभी को जो हॉस्पिटल में भर्ती है कोरोना नही है लेकिन किसी के कोई बीमारी है किसी के कोई औऱ बीमारी है और अस्पताल में भर्ती है । उसको अपनी मेडिक्लेम पॉलिसी का भुगतान चाइये तो वो एजेंट को फोन करेगा ।
👉🏻क्या एजेंट मना कर देगा कि अभी इंश्योरेंस कम्पनी काम नही कर रही ?
👉🏻क्या सभी इंश्योरेंस कंपनी भी भुगतान करने से मना कर देगी ?
यह ऐसा सम्भव ही नही की मना कर दे ।
भाई जीवन बीमा भी अतिआवश्यक जरूरत बन चुका है । लेकिन आप जैसे लोग अभी तक भी यह नही समझे और यह समझते है कि यह भी एक बिजनेस करने का तरीका है ।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
पिछले साल LIC ने 10 लाख लोगों को क्लेम दिए थे । उन लोगो से व उनके परिवार के लोगो से पूछो की बीमा का मतलब क्या होता है ? इंश्योरेंस क्या होता है ?
रोहित भाई जितना जरूरी रोटी, कपड़ा, मकान है उतना ही जरूरी बीमा भी है ।
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
मोदी जी ने कहा है कि 21 दिन नही सम्भल पाए तो हम 21 साल पीछे हो जाएंगे ।
दोस्तो मान लिया कोरोना तो चला जायेगा, क्या इसके बाद भी मौत कहि रुकने वाली है क्या ?
क्या जिंदगी कहि थमने वाली है क्या ?
क्या बीमारियां पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगी क्या ?
यह तो चलते ही रहने वाले हैं ।
रोहित भाई अगर जीवन बीमा नही करवाया और कोरोना ही नही किसी भी वजह से कोई दूसरी बीमारी या दुर्घटना से आपकी मृत्यु होती है तो आपका परिवार जीतेजी स्वतः ही 21 साल पीछे चला जायेगा ।
आपसे हाथ जोड़कर 🙏🏻🙏🏻 विनती है की जीवन बीमा को मजाक ना समझे बीमा को मजाक में ना लेवें ।
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
#निर्मला_सीतारमण जी ने कहा है जो भी डॉक्टर कोरोना वायरस के लिए इलाज कर रहे है उनको 50 लाख रुपए का बीमा सरकार दे रही है।
सोचो जो कोरोना के डॉक्टर है उनके लिए 50 लाख रुपए का जीवन बीमा जरूरी है तो जो कोरोना का मरीज है जो अस्पताल में डॉक्टर के सामने बैड पर लेटा हुआ है उसके लिए जीवन बीमा जरूरी नही है क्या ??
जरा सोचिए ।।

🙏🏻  नोट:- कृपया मेरे यह नंबर 9828235372 , 7062932469 अपने अपने मोबाइल में सेव कर लेवे ताकि भविष्य में आपको भी LIC से सम्बन्धित पूछताछ करनी हो या समस्या हो तो आप तुरंत मुझसे सम्पर्क कर सके अगर अभी नंबर सेव नहीं किये तो बाद में जरूरत पड़ने पर मुझे सर्च कैसे करोगे ? मेरे नंबर आपको कैसे प्राप्त होंगे ? आप मेरे से सम्पर्क कैसे करोगे ? इसलिए तुरंत मेरे यह नंबर 9828235372 , 7062932469 अपने अपने मोबाइल में सेव कर लेवे आपसे निवेदन है।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

#आशीष_कुमावत_कुदीवाल

(बोराज वाला LIC AGENT)
Insurance Advisor
Office: Bima Darbar, Mahala Road, Boraj Dist. Jaipur 303338 Rajasthan

9828235372

www.ashishkumawat.com

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
#ऑनलाइन_ठेला (LIC_HELP_DESK)
पूछ डाला तो लाइफ झिंगालाला। 
9828235372

www.onlinethela.in

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

Comments

  1. नही यह सेवा का भाव है बिजनेस का नही।

    ReplyDelete

Post a Comment